Saturday 31 May 2014

मोदी जी पी.एम. बनाया है.. हाथ जोड़ के अपील करने के लिए नही ..

मोदी जी .. मैं क्षमाप्रार्थी हूँ लेकिन अब जब आपको देश का सर्वोच्च सिंहासन सौंप चुका हूँ और जानता हूँ की ५ साल तक आप वहाँ पर हैं तो मैं अब हर उस बात पर आवाज़ उठा उँगा जिसके उम्मीद करके आपको वोट दिया था ... 
कल आप ने टोबॅको दिवस पर भारत के लोगों से अपील की थी कि लोग टोबैको का प्रयोग करना छोड़ दें ..
आपकी बड़ी तारीफ़ हुई इस बात के लिए .. मीडीया ने भी खूब चापलूसी की .. 
अब मैं आप से पूछता हूँ...
क्या आपके कहने से लोग टोबैको लेना छोड़ देंगे .. ?
ऐसी अपील तो नशेड़ी के घर वाले रोज उन से करते रहते हैं .. क्या नशा बंद हुआ ?
टोबैको बंद हो इसके लिए भारत सरकार की तरफ से हर साल अरबों रुपये विज्ञापन पर खर्च किए जाते हैं .. क्या टोबैको बंद हुआ ?
आप से ये उम्मीद नही थी मोदी जी . ...
एक तरफ आप टोबैको बनाने वाली फॅक्टरी को चलने देना चाहते हैं उसे सरकारी सहायता उपलब्ध करवाते रहेंगे .. उनको बढ़ावा देंगे और दूसरी तरफ जनता को मूर्ख बनाएँगे ..
जनता तो खैर मूर्ख है भी.. अभी इसी पोस्ट के जवाब में अंधभक्त लोग उतर जाएँगे खास कर जो नशेड़ी टाइप होंगे ..
*= ये इतना अपील क्या कर रहे हो मोदी जी? सारी फॅक्टरी बंद करवओ...
*=इसे बेचने वाले के लिए कम से कम १० साल की सज़ा की घोषणा करो ...
*=जिसके एरिया में एक भी गुटखा और सिगरेट बिके उस एरिया के थानेदार को नौकरी से हटाने का नियम बनाओ ..
*=पूरे देश में कहीं भी कोई फूँक मारता आदमी मिले उसे वहीं से उठा कर कम से कम १ महीने के लिए जेल भेजने का नियम बनाओ..
और मोदी जी अगर इसके बात आपको पूरे देश में कहीं भी एक गुटखा और सिगरेट मिल जाए तो मुझे सज़ा देना .. पी एम बनाया है.. हाथ जोड़ के अपील करने के लिए नही .. कार्रवाई करने के लिए .. ऐसे मजबूर दिखने के लिए नही

No comments:

Post a Comment