Sunday 7 January 2018

आपकी यात्रा में बिना नेटवर्क के रेल की सही लोकेशन बताने वाला एंड्राइड एप्स

इस बार मुम्बई आते हुए रेलगाड़ी में मैंने एक APPS यूज़ किया... जिसका नाम था WHERE IS MY TRAIN.. इसके पहले मैं और आप NTES की एप्प यूज़ करते थे... ये जानने के लिए कि कौन सी ट्रेन इस वक़्त कहां पर है...
पर where is my train.. तो कमाल का एप्प है.. इसका ग्राफ़िक काफी अंडरस्टैंडिंग है... बहुत ही डिटेल में जानकारी देता है... अभी ट्रेन किस स्टेशन, हॉल्ट से क्रॉस कर रही है... या आपके स्टेशन पर ये कितने बजे आएगी.. सबकुछ... किलोमीटर याने अभी आपके स्टेशन से कितने किलोमीटर दूर है ये भी बताती है..
इसमें एक ऐसी खास बात थी जो बहुत ही आश्चर्यजनक था...  जब इंटरनेट का सिग्नल ना आ रहा हो तो भी ये मोबाइल टॉवर के सिग्नल से काम करता रहता है.. इसमें एक ऑप्शन है... "are you inside the train" ... इसको ON कर लीजिए फिर आपको बिना नेटवर्क के भी accurate location पता चलता रहेगा.. इस app का लिंक दे रहा हूँ.. जो बराबर ट्रेवल करते हैं उनके काफी काम का है.. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.whereismytrain.android

No comments:

Post a Comment