Friday 30 October 2015

मोदीजी का दम, 60 अरब डॉलर के प्रोजेक्ट क्लियर

अरे भाई मीडिया वालो .... इखलाख साहित्यकार इतिहासकार पुरस्कार इत्यादि ठीक है लेकिन देश में पहली बार कुछ अच्छे अच्छे कामो को किया जा रहा है वो भी तो बताते चलो ..
इस साल मार्च से लेकर सितंबर तक करीब 60 अरब डॉलर यानि 3.91 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट क्लीयर हो गए। सरकारी लालफीताशाही से अरबों रूपये के विकास प्रोजेक्ट्स की अड़चनें दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद बीड़ा उठाया है। इसके लिए पीएम मोदी हर महीने आला नौकरशाहों और राज्य के अधिकारियों से मीटिंग कर रहे हैं।

एक सप्ताह पहले बैठक का एजेंडा तय हो जाता है और एक दर्जन प्रोजेक्ट, लोगों की समस्याओं पर चर्चा की जाती है।

हर बैठक में मोदी का प्रोजेक्ट को लेकर एक ही सवाल होता है कि, यह क्यों अटका हुआ है?

हाल ही में जारी हुई वर्ल्ड बैंक की सूची में भारत ने चार स्थान की छलांग लगाई थी

मोदी जी से विनती है .. मीडिया वालो को खाने की आदत है .. थोडा खिलाइये ..
और पैसा नहीं खिला सकते तो लात खिलाइये पर कुछ खिलाइये ।

No comments:

Post a Comment