Tuesday 27 October 2015

बाइक पर तीन सवारी उचित है

पता नहीं क्यों मुझे लगता है मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बिठाने की इजाजत दे देनी चाहिए.. अब सोचिये पति पत्नी बाजार या घर या घूमने जा रहे हो तो क्या अपने 10 या 15 साल के बच्चे को छोड़ कर जायेंगे ?
मुझे कभी दोस्तों के साथ घूमने का दिल करता है तो एक दोस्त से ज्यादा नहीं ले जा पाते ..

हाँ ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कौन कौन से बाइक 3 लोडिंग के लायक है ... सीट का स्पेस क्या है .. इंजन कितने पॉवर का है .. कुछ इस आधार पर तीन लोडिंग की इजाजत मिलनी चाहिए ..

अब स्कूटर के वो दिन याद कीजिये पति पत्नी और आगे में खड़े बच्चे . लगता था स्कूटर भी परिवार का सदस्य है.. और कितने आराम से लोग मार्केटिंग करके आ जाते थे . अब बुलेट है या पल्सर है इस पर तीन लोग के बाद भी गाडी आराम से चलती है .. हाँ प्लेटिना है..या बॉक्सर है .. या सीडी डॉन है .. इस पर इजाजत नहीं मिलनी चाहिए ..

मैं मानता हूँ जो अच्छे से गाड़ी चलाते हैं वो हमेशा अच्छे से चलाएंगे और जो 'हिरोगिरि" करते हैं वो तो अकेले भी बैठ कर चलाएंगे तो एक्सीडेंट करेंगे ही ..
ये बड़ा अच्छा होगा अगर ऐसा हो जाए तो . ये मेरा विचार है .. आपका सहमत होना जरुरी नहीं ..

No comments:

Post a Comment