Sunday 18 October 2015

देखिये मोदीजी के विकास की लहर

विगत 10 वर्षों से मोबाइल, टीवी, फ्रिज से लेकर बच्चों के खिलौने तक चीन से आते रहे हैं अब पहली बार ..
**सोनी अपनी BRAVIA SERIES की टीवी भारत में बनाने जा रही है (चेन्नई में कारखाना ),

**XIAOMI,मोटोरोला,एप्पल, FOXCONN इत्यादि कम्पनियां भारत में प्रोडक्शन शुरू कर रही हैं।

**XIAOMI ने तो अपना पहला Made In India मोबाइल बाजार में उतार भी दिया है।

**BMW जैसी लक्जरी कार निर्माता कम्पनी भी भारत में प्लांट लगा रही है।

**मर्सिडिज जर्मनी के बाहर अपना पहला कारखाना भारत में खोल रही है (कर्नाटक में)।

**वाल्वो ने कर्नाटक में अपना संयंत्र स्थापित किया है और आगामी 6 महीनों में इस संयंत्र में निर्मित बसें यूरोप को निर्यात होने लगेंगी।

**भारत ने विगत एक वर्ष में वियतनाम, अफ्रीकी देश समेत कई देशों को रक्षा उपकरण निर्यात करना शुरू कर दिया है।

**भारत से बुलेट प्रुफ जैकेटों को ब्रिटेन,बहामास और वियतनाम को निर्यात होने लगा है।

**भारत यूरिया उप्तादन के लिए ईरान द्वारा उपलब्ध कराई जानेवाली सस्ती प्राकृतिक गैस आधारित विशाल कारखाना लगाने जा रही है जिससे भारत का यूरिया पर होनेवाला खर्च आनेवाले दिनों में आधा रह जाएगा।

अब नितीश कुमार कहते हैं हमें तो पुराने दिन लौटा दो .. वही कांग्रेस का घोटालाराज ..और लालू का जंगलराज तो ये दिन दिखाना मोदी जी के बस की बसत नहीं .. एक साल के ये विकास कोई न्यूज़ चैनल जगह नहीं देना चाहता और मुश्किल ये है कि  भाजपा के नेता भी अपने काम को प्रचारित करने में माहिर नहीं हैं ।

No comments:

Post a Comment